उत्तरी कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट की मौत, सह-पायलट गंभीर

helicopter

उत्तरी कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई है।एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई।

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीमार कर्मी को लेने जा रहा सेना का एक हेलीकॉप्टर ‘चीता’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे पायलट की मौत हो गई और सह-पायलट घायल हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सह-पायलट को एक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया है।

इसे भी पढ़ें: J&K के गुरेज में सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, एक पायलट की हुई मौत

उन्होंने बताया कि घायल सह-पायलट की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दोनों पायलट सैन्य उड्डयन कोर के थे और मेजर रैंक के थे। एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले में गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़