Kerala में वामपंथी सरकार के प्रति प्रतिशोध की भावना दिखा रहा केंद्र: Pinarayi Vijayan

Pinarayi Vijayan
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

विजयन ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण राज्य को कई मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस केंद्र के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। राज्य सरकार के मुताबिक, केरल की उधारी लेने की क्षमता में कमी कर दी गई है जो केंद्र सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को राज्य की उधारी लेने की क्षमता में कमी करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वाम सरकार को लेकर केंद्र ‘प्रतिशोध की भावना’ प्रदर्शित कर रहा है। यहां गैर राजपत्रित अधिकारियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए विजयन ने राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर भी निशाना साधा। विजयन ने कहा कि भाजपा की नीतियों के कारण राज्य को कई मुद्दों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस केंद्र के खिलाफ एक शब्द बोलने को तैयार नहीं है। राज्य सरकार के मुताबिक, केरल की उधारी लेने की क्षमता में कमी कर दी गई है जो केंद्र सरकार के राजनीतिक प्रतिशोध का हिस्सा है।

विजयन ने कहा, ‘‘हमारा राज्य सामान्य रूप से सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3.5 फीसदी कर्ज ले सकता है। केंद्र सरकार ने इसके लिए अनुमति दी है। इस वित्तीय वर्ष में हमारा राज्य 11,70,000 करोड़ रुपये के सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) की उम्मीद करता है। इसका मतलब है कि हम 33,420 करोड़ की उधारी ले सकते हैं। इस आकलन के आधार पर हम वार्षिक बजट तैयार करते हैं और अन्य विकास परियोजनाओं की योजना बनाते हैं। लेकिन केंद्र केरल के प्रति प्रतिशोध की भावना से काम कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़