आकाशवाणी प्रसारण केंद्र में चोरी, 13 घंटे बंद रहा प्रसारण

Piracy at AIR Broadcasting Center
दिनेश शुक्ल । Mar 17 2021 9:58PM

चोरी की वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। रिकॉर्डिंग की फुटेज भी माढ़ोताल पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन आज तक आरोपी पकड़े नहीं जा सके।

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित माढ़ोताल थानांतर्गत करमेता में आकाशवाणी प्रसारण केन्द्र जबलपुर के ट्रांसमिशन वायर की चोरी के चलते काशवाणी का प्रसारण करीब 13 घंटे तक बंद रहा। वही चोरी की शिकायत करने आकाशवाणी के सुरक्षा अधिकारी माढ़ोताल थाना पहुंचे। लेकिन, पहले तो पुलिस ने एफआईआर लिखने से मना कर दिया। वही मामले की शिकायत आईजी से करने के बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

इसे भी पढ़ें: भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान ग्वालियर में दुर्घटनाग्रस्त, ग्रुप कैप्टन की हुई मौत

आकाशवाणी के सुरक्षा अधिकारी पीएल मर्सकोले ने बताया कि करमेता स्थित माढ़ोताल थाने से 400 मीटर दूर आकाशवाणी प्रसारण केंद्र में 15 मार्च 2021 की सुबह 3.53 बजे कोई ट्रांसमिशन फीडर वायर को काट ले गया। इस कारण आकाशवाणी जबलपुर से सुबह 5.55 से शाम 7.00 बजे तक कुल 13 घंटे तक प्रसारण नहीं हो पाया। इस घटना की आकाशवाणी अधिकारी जब थाना माढ़ोताल में एफआईआर कराने गए तो पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया और चोरी की इस घटना की लिखित शिकायत सूचना लेकर रख ली। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी चार बार चोरी कि वारदात हुई है, जिसमें 9 अप्रैल 2020, 9 मई 2020, 19 दिसंबर 2020 और 10 मार्च 2021 को भी चोरी हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: कचरा फेंकने के विवाद को लेकर युवक की बेरहमी से हत्या

जानकारी के अनुसार उक्त चारों चोरी की वारदात परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। रिकॉर्डिंग की फुटेज भी माढ़ोताल पुलिस को उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन आज तक आरोपी पकड़े नहीं जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस रात में गश्त नहीं करती इन सभी पांचों चोरीयों की शिकायत 16 मार्च 2021 को आईजी भगवत सिंह चौहान से की गई थी। इसके बाद बुधवार को माढ़ोताल पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू करने की बात कही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़