अमरनाथ यात्रा: परिंदा भी नहीं मार पाएगा पर ! सेना और पुलिस ने सुरक्षित यात्रा के लिए बनाई योजना

Amarnath Yatra
प्रतिरूप फोटो

बाबा बर्फानी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा की योजना बना ली गई है। इस साल यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का भी विश्लेषण किया गया है। बता दें कि 11 अप्रैल से यात्री ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।

श्रीनगर। कोरोना महामारी की वजह से दो साल तक बंद रहने के बाद 30 जून से अमरनाथ यात्रा एक बार फिर से शुरू होने वाली है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना ने संयुक्त रूप से सुरक्षित यात्रा के लिए रणनीतियां तैयार कर ली हैं। आपको बता दें कि अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए तीर्थयात्रा पहलगाम और बालटाल से शुरू होगी। इसके लिए यात्री 11 अप्रैल से अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: 30 जून से शुरू होगी अमरनाथ यात्रा, दो साल बाद भोलेनाथ के भक्तों को मिली सौगात 

अमरनाथ गुफा मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा की योजना बना ली गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, डीजीपी दिलबाग सिंह ने बताया कि अमरनाथ यात्रा की तैयारियों और सुरक्षा की योजना बना ली गई है। इस साल यात्रा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या का भी विश्लेषण किया गया है।

इसी बीच उन्होंने पड़ोसी मुल्क का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में शांति को खतरे में डालने की कोशिश करता है लेकिन पुलिस और सुरक्षाबल आतंकवादियों से निपटने के लिए तैयार हैं।

श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के पदाधिकारियों ने बताया था कि 43 दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू होकर 11 अगस्त को संपन्न होगी। साल 2019 में आतंकवादी हमलों का खतरा बताते हुए सरकार ने अमरनाथ यात्रा को बीच में रोक दिया था और श्रद्धालुओं से वापस घर लौट जाने की अपील की थी। इसके बाद कोरोना महामारी के चलते साल 2020 और 2021 में अमरनाथ यात्रा नहीं हो पाई थी। 

इसे भी पढ़ें: शिव भक्तों के लिए खुशखबरी! अमरनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण अप्रैल से शुरू होगा 

श्री अमरानाथजी यात्रा ऐप करें

डाउनलोड अमरनाथ यात्रा से पहले श्रद्धालुओं अपने मोबाइल फोन पर श्री अमरानाथजी यात्रा ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालु यात्रा, मौसम और कई सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़