हस्तशिल्प मेले में आना सुखद अनुभव

Manohar Lal

राज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर धरती का स्वर्ग है, पर्यटन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये प्रदेश दुनिया में मशहूर है।यहां की कला और कलाकार दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। मेले से ना केवल कलाकारों को सीखने को मिलेगा बल्कि निर्यातक और खरीददारों को आमने सामने आने का मौका मिलेगा।

चंडीगढ़ ।  सुरजकुंड मेले में राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में कहा कि हस्तशिल्प मेले में आना सुखद अनुभव है। इस बार के मेले का सहभागी देश उज्बेकिस्तान और थीम स्टेट जम्मू और कश्मीर है। उज्बेकिस्तान और भारत का सांस्कृतिक संबंध मजबूत है, फिल्मों में भी ये संबंध दिखा है।

राज्यपाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर धरती का स्वर्ग है, पर्यटन और प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये प्रदेश दुनिया में मशहूर है।यहां की कला और कलाकार दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। मेले से ना केवल कलाकारों को सीखने को मिलेगा बल्कि निर्यातक और खरीददारों को आमने सामने आने का मौका मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: दो साल के अंतराल के बाद सूरजकुंड शिल्प मेला का हुआ आगाज

सूरजकुंड मेले के उद्घाटन पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि दुनिया के कलाकारों के लिए ये मेला सूरज के समान है। हस्तशिल्प वास्तव में एक कला है, केवल रंग या आकृति को गढ़ना ही नहीं बल्कि कलाकार मानव मन के भाव भरता है। मानव जीवन में हथकरघा और हस्तशिल्प का अहम योगदान है।

इसे भी पढ़ें: होली के पावन अवसर पर 23 और गांवों को ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ का तोहफा

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की धरती ज्ञान की धरती है, हम युद्ध नहीं शांति की विचारधारा के समर्थक हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के आधार पर हम हरियाणा को चलाएंगे। हम इस मेले के माध्यम से आर्थिक आत्मनिर्भरता बढ़ाएंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़