प्रधानमंत्री मोदी ने आईएनए की सिपाही अंजलाई पोन्नुसामी के निधन पर शोक जताया

pm modi
ANI

प्रधानमंत्री ने आईएनए की सिपाही अंजलाई पोन्नुसामी के निधन पर शोक जताया।प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आईएनए की उत्कृष्ट सिपाही मलेशिया की अंजलाई पोन्नुसामी के निधन से गहरा दुख हुआ है। हम उनके साहस और भारत की आजादी के आंदोलन में उनकी प्रेरक भूमिका को हमेशा याद रखेंगे।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन नेशनल आर्मी (आईएनए) की महिला रेजीमेंट ‘‘झांसी की रानी’’ की सिपाही रही अंजलाई पोन्नुसामी के निधन पर बुधवार को शोक जताया और कहा कि उनके साहस और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में उनकी प्रेरक भूमिका को हमेशा याद रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें: गिरिराज बोले- हम जाति अधारित जनगणना के विरोधी नहीं, पर बांग्लादेशियों और रोहिंग्या जैसे घुसपैठियों को...

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आईएनए की उत्कृष्ट सिपाही मलेशिया की अंजलाई पोन्नुसामी के निधन से गहरा दुख हुआ है। हम उनके साहस और भारत की आजादी के आंदोलन में उनकी प्रेरक भूमिका को हमेशा याद रखेंगे। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवेदनाएं।’’ अंजलाई पोन्नुसामी करीब 102 वर्ष की थीं। वह 1943 में आईएनए की महिला रेजीमेंट ‘‘झांसी की रानी’’ में शामिल हुई थीं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़