कोरोना को संभालने में विफल हो रहे हैं पीएम, केंद्र के पास कोई नीति नहीं: नवाब मलिक

Nawab Malik
अंकित सिंह । May 7 2021 3:29AM

प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए नवाब मलिक ने आगे कहा कि आज की तारीख में मरीजों को ऑक्सीजन देने की क्षमता देश में नहीं है। विदेशों से जो मदद आई है वो भी गोदामों में पड़ी हुई हैं। केंद्र सरकार को बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर देने चाहिए।

देश में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच राजनीति भी तेज है। विपक्ष के नेताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा जा रहा है। महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने भी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। नवाब मलिक ने कहा कि देश में जब 500 कोरोना के मामले थे तो प्रधानमंत्री ने देश में लॉकडाउन लगाया था। अब मामले जिस तरह से बढ़ रहे हैं, केंद्र ने कोई नीति नहीं बनाई है। प्रधानमंत्री कोरोना परिस्थिति से अपने हाथ को झटकने का काम कर रहे हैं। कोरोना को संभालने में प्रधानमंत्री विफल हो रहे हैं।

प्रधानमंत्री पर हमला जारी रखते हुए नवाब मलिक ने आगे कहा कि आज की तारीख में मरीजों को ऑक्सीजन देने की क्षमता देश में नहीं है। विदेशों से जो मदद आई है वो भी गोदामों में पड़ी हुई हैं। केंद्र सरकार को बड़े पैमाने पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑर्डर देने चाहिए। आपको बता दें कि देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 4,14,188 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,34,083 हो गई है। लगातार बढ़ते मामलों के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है जबकि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़