प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पारसी नववर्ष पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

pm modi

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि,पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं। एक ऐसे वर्ष की कामना करता हूं जो खुशियों, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य से भरा हो। भारत विभिन्न क्षेत्रों में पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करता है।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पारसी नववर्ष ‘‘नवरोज’’ के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और विभिन्न क्षेत्रों में देश के विकास में इस समुदाय के योगदान की सराहना की।

इसे भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्‍यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘पारसी नववर्ष की शुभकामनाएं। एक ऐसे वर्ष की कामना करता हूं जो खुशियों, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य से भरा हो। भारत विभिन्न क्षेत्रों में पारसी समुदाय के उत्कृष्ट योगदान का सम्मान करता है। नवरोज मुबारक।’’ अगस्त माह में पारसी समाज का नववर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष यह त्योहार 16 अगस्त को मनाया जा रहा है। पारसी नववर्ष को नवरोज कहा जाता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़