अपने नन्हें दोस्त से मिलकर खुश हुए PM मोदी, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

pm-happy-with-meeting-with-his-little-friend
अंकित सिंह । Jul 23 2019 6:46PM

बच्चे भी मोदी से मिलकर प्रफुल्लित हो जाते हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नन्नें बच्चे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की।

अक्सर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रोटोकॉल तोड़कर बच्चों से मिलते देखा गया है। देश हो या विदेश हर जगह PM मोदी बच्चों के साथ गर्मजोशी से मिलते हैं। बच्चे भी मोदी से मिलकर प्रफुल्लित हो जाते हैं। मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नन्नीं बच्ची के साथ अपनी तस्वीर शेयर की। प्रधानमंत्री ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा कि बहुत ही खास दोस्त आज संसद में मुझसे मिलीं। इस तस्वीर में बच्ची प्रधानमंत्री की गोद में खेल रही है और काफी खुश भी नजर आ रही है।

प्रधानमंत्री ने जैसे ही यह तस्वीर पोस्ट की वह वायरल हो गई और लोगों ने इस तस्वीर को खासा पसंद भी किया। हालांकि लोगों ने यह भी जानना चाहा कि यह नन्हीं बच्ची है कौन? चलिए, इस सवाल का जवाब हम आपको दे रहे हैं। यह नन्नीं बच्ची कोई और नहीं बल्कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद सत्यनारायण जटिया की पोती है। आज सत्यनारायण जटिया अपने परिवार के साथ संसद पहुंचे थे।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़