Lok Sabha elections 2024: 'अंबानी-अडानी के लिए जी रहे पीएम मोदी और अमित शाह, देश के लिए नहीं', खड़गे का बड़ा वार

Kharge
ANI
अंकित सिंह । Apr 24 2024 7:25PM

खड़गे ने अपने गृह जिले कलबुर्गी के अफजलपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े काम किये हैं. क्या कर डाले? पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जो बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित की थीं, उन्हें आप बेच रहे हैं और खा रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर दशकों पहले स्थापित राज्य के स्वामित्व वाले कारखानों को अंबानी और अडानी को बेचने का आरोप लगाया। उन्होंने मोदी को गांधी परिवार को दोष देने के बजाय उनसे लूटा गया धन वापस लेने की भी चुनौती दी। उन्होंने कहा कि 1989 के बाद से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य प्रधान मंत्री, मुख्यमंत्री या कोई मंत्री नहीं रहा है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि गांधी परिवार ने देश को लूटा। आप प्रधानमंत्री हैं, लूटा हुआ पैसा बरामद करें। 

इसे भी पढ़ें: 'झूठे हैं PM Modi', केरल में बोले खड़गे, यह चुनाव संविधान और लोकतंत्र की रक्षा की लड़ाई है

खड़गे ने अपने गृह जिले कलबुर्गी के अफजलपुर में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी कहते हैं कि उन्होंने बड़े-बड़े काम किये हैं. क्या कर डाले? पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने जो बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित की थीं, उन्हें आप बेच रहे हैं और खा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस देश में क्या हो रहा है कि दो विक्रेता और दो खरीदार हैं। बेचने वाले मोदी और शाह हैं और खरीदार अंबानी और अडानी हैं। खड़गे ने दावा किया कि मोदी और शाह ''अंबानी और अडानी के लिए जी रहे हैं, देश के लोगों के लिए नहीं।''

खड़गे ने प्रधानमंत्री के इस बयान पर उनकी आलोचना की कि कांग्रेस लोगों की मेहनत की कमाई और कीमती सामान 'घुसपैठियों' और 'जिनके अधिक बच्चे हैं' उन्हें देने की योजना बना रही है, और सत्ता में आने पर 'माताओं और बहनों का सोना' चुरा लेगी। खड़गे ने कहा कि मोदी कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वे आपका मंगलसूत्र छीन लेंगे। वह किस तरह के पीएम हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए। हमने इस देश पर 55 साल तक राज किया। हमने किससे छीनकर दूसरों को दिया?

इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी के करीबी तजिंदर सिंह बिट्टू का कांग्रेस से इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल

कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस के घोषणापत्र को आजादी से पहले की मुस्लिम लीग की छाप बताने पर मोदी पर हमला बोला. उन्होंने जानना चाहा कि क्या यह मुस्लिम लीग थी जब कांग्रेस ने युवाओं को 30 लाख नौकरियां, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य, छात्रवृत्ति और एससी/एसटी युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए बैकलॉग भरने का वादा किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़