हिमाचल-पंजाब बाढ़ पर PM मोदी का बड़ा बयान: संकट की घड़ी में केंद्र पीड़ितों के साथ

PM Modi
X @BJP4India
अंकित सिंह । Sep 9 2025 1:42PM

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर क्षति का आकलन किया और केंद्र के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया। उन्होंने राज्य अधिकारियों, आपदा टीमों तथा स्थानीय निवासियों से बातचीत कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की, जबकि पंजाब को ₹20,000 करोड़ के राहत पैकेज की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के एक दिवसीय दौरे पर रवाना हुए और इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़े रहने की केंद्र की प्रतिबद्धता दोहराई। हिमाचल प्रदेश से अपने दौरे की शुरुआत करते हुए, प्रधानमंत्री ने मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का आकलन किया। इसके बाद वे पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे।

इसे भी पढ़ें: नेतन्याहू ने PM मोदी का जताया आभार, इजराइल के साथ खड़े होने के लिए दिया धन्यवाद

अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय चर्चा की और चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का मूल्यांकन करने के लिए एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित स्थानीय निवासियों के साथ-साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और आपदा मित्र टीमों के कर्मियों से भी बातचीत की। दिल्ली से रवाना होने से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा था, "भारत सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।"

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले गुरदासपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पंजाब इस समय हाल के दशकों की सबसे भीषण बाढ़ आपदाओं में से एक से जूझ रहा है। सतलुज, व्यास और रावी नदियों के उफान के साथ-साथ मौसमी नालों ने राज्य के बड़े हिस्से को जलमग्न कर दिया है। आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने उम्मीद जताई कि केंद्र बाढ़ प्रभावित राज्य के लिए राहत पैकेज की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब पिछले 20-25 दिनों से बाढ़ की चपेट में है। कल प्रधानमंत्री मोदी पंजाब आ रहे हैं। हम उनका स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं कि कल वह पंजाब को राहत पैकेज देंगे। बाढ़ से हुए नुकसान का प्रारंभिक अनुमान 20,000 करोड़ रुपये है। 

इसे भी पढ़ें: नेक्स्टजेन जीएसटी सुधार केवल कर सुधार नहीं बल्कि राष्ट्र-निर्माण को तेज रफ्तार देने का परिचायक

अमन अरोड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाढ़ से जूझ रहे पंजाब के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा है। हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी इस कठिन समय में पंजाब के लोगों के साथ खड़े होंगे...आपदा राहत के रूप में पंजाब को 20,000 करोड़ रुपये का न्यूनतम पैकेज दिया जाना चाहिए और लंबित 60,000 करोड़ रुपये भी पंजाब को दिए जाने चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़