PM मोदी ने संघ विचारक एमजी वैद्य के निधन पर जताया शोक, बताया उत्कृष्ट लेखक और पत्रकार

MG Vaidya

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि एम जी वैद्य जी उत्कृष्ट लेखक और पत्रकार थे। उन्होंने दशकों तक संघ में बहुत योगदान दिया।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ विचारक एमजी वैद्य के निधन पर शोक प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वैद्य ने दशकों तक संघ में बहुत योगदान दिया और भाजपा को भी मजबूत करने के लिए काम किया। संघ के प्रथम प्रचार प्रमुख वैद्य का शनिवार को नागपुर में निधन हो गया। वह 97 वर्ष के थे। 

इसे भी पढ़ें: संघ विचारक एमजी वैद्य का 97 वर्ष की उम्र में निधन, स्पंदन अस्पताल में ली आखिरी सांस 

मोदी ने ट्वीट किया कि एमजी वैद्य जी उत्कृष्ट लेखक और पत्रकार थे। उन्होंने दशकों तक संघ में बहुत योगदान दिया। उन्होंने भाजपा को भी मजबूत करने के लिए काम किया। उनके निधन से दु:खी हूं। उनके परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़