जन्मदिन पर शुभकामनाओं के लिए PM Modi ने जताया आभार, अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करने का लिया संकल्प

modi
ANI
अंकित सिंह । Sep 17 2025 7:57PM

नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि जनशक्ति का आभार। देश भर से और विदेशों से प्राप्त अनगिनत शुभकामनाओं, आशीर्वादों और स्नेह संदेशों से मैं सचमुच अभिभूत हूँ। यह स्नेह मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है। मैं इसके लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूँ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि मैं जन्मदिन पर देश-विदेश से मिली अनगिनत शुभकामनाओं, आशीर्वाद और स्नेह संदेशों से अभिभूत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि आपकी असंख्य शुभकामनाएं और मुझमें व्यक्त किया गया विश्वास मुझे बहुत ताकत देता है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं और भी अधिक ऊर्जा और समर्पण के साथ काम जारी रखने का संकल्प लेता हूं, ताकि हम ‘विकसित भारत’ के अपने सपने को साकार कर सकें। 

इसे भी पढ़ें: Pakistan ने गलती से दिया PM मोदी को जन्मदिन का तोहफा, सब हैरान

नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर लिखा कि जनशक्ति का आभार। देश भर से और विदेशों से प्राप्त अनगिनत शुभकामनाओं, आशीर्वादों और स्नेह संदेशों से मैं सचमुच अभिभूत हूँ। यह स्नेह मुझे शक्ति और प्रेरणा देता है। मैं इसके लिए जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने आगे लिखा कि पूरे भारत में लोग विभिन्न सामाजिक सेवा कार्य कर रहे हैं, जिनमें से कई आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगे। हमारे लोगों में निहित यही अच्छाई हमारे समाज को जीवित रखती है और हमें आशा और सकारात्मकता के साथ सभी चुनौतियों का सामना करने का साहस देती है। मैं उन सभी का अभिनंदन करता हूँ जो ऐसे प्रयासों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: आम लोग और निजी कंपनियाँ भी बनीं शुभकामनाओं की भागीदार, जनता और बाजार ने PM Modi पर जताया पूरा भरोसा

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आपने जो अनगिनत शुभकामनाएँ और मुझ पर जो विश्वास जताया है, वह मेरे लिए अपार शक्ति का स्रोत है। मैं इन्हें सिर्फ़ अपने लिए ही नहीं, बल्कि एक बेहतर भारत के निर्माण के लिए हम सब मिलकर जो काम कर रहे हैं, उसके लिए भी एक आशीर्वाद मानता हूँ। मैं और भी ज़्यादा ऊर्जा और समर्पण के साथ काम करते रहने का संकल्प लेता हूँ, ताकि हम एक विकसित भारत के अपने सपने को साकार कर सकें। मैं व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाओं का उत्तर नहीं दे पाया, लेकिन मैं फिर कहूँगा - इस स्नेह ने मेरे दिल को गहराई से छू लिया है। मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण की कामना करता हूँ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़