त्रिपुरा को पीएम मोदी ने दिए 3 उपहार, कहा- डबल इंजन की सरकार का कोई मुकाबला नहीं

PM Modi
अंकित सिंह । Jan 4 2022 4:51PM

मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का कोई मुकाबला नहीं है। डबल इंजन की सरकार यानि संसाधनों का सही इस्तेमाल। डबल इंजन की सरकार यानि संवेदनशीलता। डबल इंजन की सरकार यानि लोगों के सामर्थ्य को बढ़ावा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगरतला में महाराज बीर बिक्रम हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पहले की सरकारों पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा कि त्रिपुरा में पहले निर्बाध चल रहे भ्रष्टाचार के वाहन को अब रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछड़ापन एक समय में त्रिपुरा की नियति थी लेकिन राज्य अब महत्वपूर्ण व्यापार गलियारा बन गया है। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ संवृद्धि का मतलब समृद्धि की ओर एकजुट प्रयास है जिसका उदाहरण त्रिपुरा भी है। इसके साथ ही मोदी ने राज्य को मिशन 100 विद्या ज्योति स्कूलों और त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना का भी उपहार दिया।

मोदी ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का कोई मुकाबला नहीं है। डबल इंजन की सरकार यानि संसाधनों का सही इस्तेमाल। डबल इंजन की सरकार यानि संवेदनशीलता। डबल इंजन की सरकार यानि लोगों के सामर्थ्य को बढ़ावा। उन्होंने कहा कि पहले यहां भ्रष्टाचार की गाड़ी रुकने का नाम नहीं लेती थी और विकास की गाड़ी पर ब्रेक लगा हुआ था। पहले जो यहां सरकार थी उसमें त्रिपुरा के विकास का न विजन ता न ही उनकी नीयत थी, गरीबी और पिछड़ेपन को त्रिपुरा के भाग्य के साथ चिपका दिया गया था। PM ने कहा कि 21वीं सदी में भारत को आधुनिक बनाने वाले नौजवान मिलें, इसके लिए देश में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की जा रही है।इसमें स्थानीय भाषा में पढ़ाई पर भी उतना ही जोर दिया गया है।त्रिपुरा के विद्यार्थियों को अब मिशन-100 विद्या ज्योति अभियान से भी मदद मिलने वाली है।

इसे भी पढ़ें: चुनाव प्रचार में मोदी से सीधी भिड़ंत करने से जानबूझकर बच रहे हैं अखिलेश यादव

मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा था कि अब हमें योजनाओं के लाभार्थियों तक खुद पहुंचना होगा। मुझे खुशी है कि आज त्रिपुरा ने इस दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि  कोरोना के इस मुश्किल काल में हमारे युवाओं को पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके अनेक प्रयास किए गए हैं। कल से देश भर में 15-18 साल के किशोरों के मुफ्त टीकाकरण का अभियान भी शुरु किया गया है। विद्यार्थी निश्चिंत होकर परीक्षाएं दे पाएं, ये आवश्यक है।जब त्रिपुरा अपने राजत्व के 50 वर्ष पूर्ण कर रहा है, ये संकल्प अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़