कोलकाता में 7 मार्च को PM मोदी की भव्य रैली, घर-घर जाकर निमंत्रण देंगे भाजपा नेता

PM Modi grand rally in Kolkata
अंकित सिंह । Mar 2 2021 10:10AM

एक भाजपा नेता ने दावा किया कि निमंत्रण पत्र में लोगों से परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। यह भी कहा जाएगा कि वह देश की प्रगति को बंगाल तक पहुंचाने के लिए रैली में जरूर शामिल हो। एक नेता ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री की रैली में तीन मंच बनाए जाएंगे।

पश्चिम बंगाल में चुनावी बिगुल बज चुका है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है। दोनों ही दलों ने अपने प्रचार को धार देने की शुरुआत भी कर दी है। भाजपा अपने स्टार प्रचारकों को अब पश्चिम बंगाल भेजने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पश्चिम बंगाल का दौरा करते रहेंगे। फिलहाल 7 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोलकाता में रैली प्रस्तावित है। रैली को भव्य बनाने के लिए भाजपा नेता जमकर मेहनत कर रहे हैं। चुनाव घोषित होने के बाद भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह पहली बड़ी रैली होगी। रैली को खास बनाने के लिए भाजपा नेता घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण पत्र देंगे।

इसे भी पढ़ें: गिरिराज बोले- किम जोंग का चल रहा राज, विजयवर्गीय ने कहा- सबसे ज़्यादा रेप के मामले बंगाल में हैं

एक भाजपा नेता ने दावा किया कि निमंत्रण पत्र में लोगों से परिवर्तन रैली में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। यह भी कहा जाएगा कि वह देश की प्रगति को बंगाल तक पहुंचाने के लिए रैली में जरूर शामिल हो। एक नेता ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री की रैली में तीन मंच बनाए जाएंगे। एक मंच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जबकि दो अन्य मंचों पर पार्टी के दूसरे नेता रहेंगे। इसके साथ-साथ भाजपा बंगाल की संस्कृति को लेकर भी अपनी खास तैयारी कर रही है। यही कारण है कि भाजपा के लगभग सभी बड़े नेताओं की रैली में बंगाल की संस्कृति की झलक मिल ही जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस रैली में भी बंगाल की संस्कृति के लिए एक मंच तैयार किया जाएगा। मंच पर बंगाल की संस्कृति से जुड़े कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे।

इसे भी पढ़ें: भाजपा ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, तृणमूल के दो मंत्रियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में भीड़ इकट्ठा करने के लिए भाजपा की ओर से नुक्कड़ सभाएं भी की जा रही है। हर बूथ पर एक टोली भी तैयार की जा रही है जो घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेगी। एक नेता ने तो यह भी दावा किया कि प्रधानमंत्री की रैली इतनी बड़ी होगी कि अब तक ब्रिगेड परेड ग्राउंड में नहीं हुई है। भाजपा की ओर से लगातार दावा किया जा रहा है कि यहां की जनता तृणमूल कांग्रेस की सरकार से उठ चुकी है और उसे उखाड़ना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा फिलहाल पश्चिम बंगाल में चुनावी समर में उतर रही है। अभी तक पार्टी की ओर से किसी मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान नहीं किया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़