ऑपरेशन सिंदूर में भारत के शक्ति प्रदर्शन के बाद काशी आए हैं प्रधानमंत्री मोदी: योगी आदित्यनाथ

Adityanath
ANI
Renu Tiwari । Aug 2 2025 12:14PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत और दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के माध्यम से देश की ताकत और क्षमताओं को देखा है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वाराणसी दौरा ऐसे समय में हुआ है जब भारत और दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के माध्यम से देश की ताकत और क्षमताओं को देखा है। पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में हुए सैन्य अभियान ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, इस नए भारत में आतंक के दोषियों को धूल चटाने और दुश्मनों की सीमा में घुसकर उनका सफाया करने का साहस है।”

उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद आज प्रधानमंत्री मोदी का काशी आगमन हुआ है। उत्तर प्रदेश की जनता की ओर से, मैं प्रधानमंत्री का स्वागत और अभिनंदन करता हूं। मोदी के वैश्विक कद का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, वह दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। हाल के दिनों में, आपने देखा होगा कि कैसे चार अलग-अलग देशों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया है।

आदित्यनाथ ने कहा कि काशी को इस बात का गर्व है कि मोदी यहां से संसद सदस्य हैं। उन्होंने कहा, यह बेहद गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी संसद में इस अविनाशी काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। पिछले 11 वर्षों में, काशी प्राचीनता और नवीनता के अनूठे संगम के रूप में उभरी है। यह आध्यात्मिकता और आधुनिकता का एक ऐसा मिश्रण जो लगातार वैश्विक ध्यान आकर्षित कर रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी का अपने निर्वाचन क्षेत्र में 51वीं बार आना किसी भी प्रधानमंत्री के लिए अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में वाराणसी के लिए स्वीकृत 51,000 करोड़ रुपये में से 34,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया है।

आदित्यनाथ ने आगे कहा कि इस यात्रा के दौरान, मोदी काशी के लोगों को 2,200 करोड़ रुपये की अन्य विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। उन्होंने कहा कि इनमें कनेक्टिविटी, जल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, खेल, सांस्कृतिक कायाकल्प और सर्वांगीण क्षेत्रीय विकास से जुड़ी पहल शामिल हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़