PM मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से की फोन पर बात, यूक्रेन की मौजूद स्थिति की दी जानकारी, जल्द समाधान की जलाई उम्मीद

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष के साथ बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता का स्वागत किया और जल्द समाधान की उम्मीद की। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की थी।
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे के साथ फोन पर बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच में यूक्रेन के मौजूदा हालातों पर विस्तृत चर्चा की। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने साझा की है। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने और बातचीत के जरिए कूटनीतिक रास्ते पर लौटने के लिए भारत द्वारा लगातार की जा रही अपील को दोहराया।
इसे भी पढ़ें: युद्ध के बीच रूस की अर्थव्यवस्था को लगा एक और झटका ! US ने तेल और गैस निर्यात पर लगाया प्रतिबंध
Prime Minister Narendra Modi held a telephonic conversation with the Prime Minister of Netherlands Mark Rutte, discussed the ongoing situation in Ukraine
— ANI (@ANI) March 8, 2022
(File pics) pic.twitter.com/HVguNejSMV
पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने समकक्ष के साथ बातचीत में रूस और यूक्रेन के बीच चल रही वार्ता का स्वागत किया और जल्द समाधान की उम्मीद की। प्रधानमंत्री मोदी ने मार्क रूटे को संघर्ष क्षेत्रों से भारतीय नागरिकों को निकालने में प्रगति और प्रभावित आबादी के लिए दवाओं सहित तत्काल राहत आपूर्ति के रूप में भारत की सहायता के बारे में सूचित किया।
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री के साथ बातचीत से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत की थी और सूमी में फंसे भारतीयों को निकालने की योजना के बारे में जानकारी भी दी थी। आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा लॉन्च किया था, जिसके माध्यम से युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे हर एक नागरिकों को निकालने की कवायद की जा रही है।
इसे भी पढ़ें: सूमी से भारतीयों को निकालने का मिशन हुआ शुरू, रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फंसे हैं करीब 700 छात्र
सूमी से निकाले गए भारतीय
सूमी में रूसी सेना की गोलीबारी के चलते भारतीयों को निकालने में मुश्किल हो रही थी। ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन से बातचीत कर इस समस्या का समाधान निकाला। विदेश मंत्रालय ने बताया कि सूमी शहर से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया गया है और ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ानों में उन्हें भारत वापस लाया जाएगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया कि यह सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने सूमी से सभी भारतीय छात्रों को निकाल लिया है। वे अभी पोलतावा शहर के लिए रास्ते में हैं जहां से वे पश्चिमी यूक्रेन के लिये रेलों पर सवार होंगे।
अन्य न्यूज़













