प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे से चर्चा की

PM Modi Holds Talks With Sri Lankan Counterpart To Boost Ties

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच करीबी सहयोग और बढाने के तरीकों पर भी बात की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के बीच करीबी सहयोग और बढाने के तरीकों पर भी बात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच भोज पर हुई बैठक में श्रीलंका में भारत की विकास परियोजनाओं सहित सभी महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मुद्दों पर बात हुई।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रिश्तों से जुड़े सभी विषयों और दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक एवं मैत्रीपूर्ण संबंधों को और मजबूत करनके के तरीकों पर चर्चा की।’’ अपनी पत्नी मैत्री विक्रमसिंघे के साथ आए श्रीलंकाई प्रधानमंत्री भारत के चारदिवसीय दौरे पर हैं। वह सबसे पहले बेंगलुरू गये थे। बताया जाता है कि बातचीत में मछुआरों से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़