पीएम मोदी प्रयागराज में करेंगे 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण

pm-modi-launches-work-of-rs-3500-crore-in-prayagraj
[email protected] । Dec 9 2018 12:02PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले को लेकर चल रही तैयारियों की शनिवार शाम को समीक्षा करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज की धरती पर 16 दिसंबर को आगमन होगा

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले को लेकर चल रही तैयारियों की शनिवार शाम को समीक्षा करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयागराज की धरती पर 16 दिसंबर को आगमन होगा और वह लगभग 3500 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की शाम प्रयागराज पहुंचे। सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद यहां संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा, “एक भव्य एवं दिव्य कुंभ का आयोजन प्रयागराज की धरती पर हो सके, इसके लिए हमने एक वर्ष पहले ही कार्य प्रारंभ कर दिया था।

यह भी पढ़ें-  दिल्ली के रामलीला मैदान में राम-राम, VHP की बड़ी धर्मसभा में मंदिर मंथन

कार्य की प्रगति बहुत अच्छी है। उन्होंने कहा, “पहली बार प्रयागराज में कुंभ का जो आयोजन होगा, केंद्र और प्रदेश के सहयोग से यहां ढांचागत विकास के कार्य लोगों को देखने को मिलेंगे। थीम पेंटिंग के माध्यम से प्रयागराज और भारतीय संस्कृति को देश दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का यह एक अद्भुत अवसर होगा।” 

यह भी पढ़ें- गुलदस्ता देने आये आदमी ने केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को मारा थप्पड़

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रयागराज के जो कार्य 15 दिसंबर तक पूरे हो जाएंगे। लगभग 3500 करोड़ रुपये के इन कार्यों का लोकार्पण करने के लिए प्रधानमंत्री स्वयं 16 दिसंबर को प्रयागराज की धरती पर आएंगे। इन्हीं सब कार्यों की समीक्षा मैंने की है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “स्थाई प्रकृति के कार्य 15 दिसंबर तक लगभग पूरे हो जाएंगे। वहीं अस्थाई प्रकृति के कार्य 30 दिसंबर तक पूरे करने की समय सीमा विभिन्न विभागों को दी गई है। मुझे विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से प्रयागराज के कुंभ को दिव्य और भव्य कुंभ के रूप में प्रस्तुत करने में हम सफल होंगे।”

समीक्षा बैठक के बाद मुख्यमंत्री केपी ग्राउंड में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के पुत्र सिद्धांत के प्रीतिभोज में वर वधु को आशीर्वाद देने गए और वहां से स्थलीय निरीक्षण के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़