PM मोदी की मां ने लगवाया कोरोना का टीका, प्रधानमंत्री ने ट्वीट करके खुद दी जानकारी

PM Modi mother

खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीरा बा ने बृहस्पतिवार को कोविड-19 रोधी टीका लगवाया। खुद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की और सभी से टीके के लिए पात्र लोगों के टीकाकरण में मदद करने की अपील की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह जानकारी साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है मेरी मां ने आज कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सभी पात्र लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें व उनकी सहयता करें।’’ हीरा बा गुजरात में रहती हैं।  हीरा बा (95) गांधीनगर के नजदीक रायसण गांव में अपने छोटे बेट पंकज मोदी के साथ रहती हैं। गुजरात में अब तक 17.13 लाख लोगों ने कोरोना रोधी टीके के पहली खुराक ली है। इनमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी शामिल हैं। गांधीनगर जिलाधिकारी कार्यालय, गांधीनगर नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग और गांधीनगर के सिविल अस्पताल के अधिकारियों को यह जानकारी नहीं है कि हीरा बा को टीका कहां लगाया गया। हालांकि उन्होंने कहा कि लोग निजी अस्पतालों में भी टीका लगवा सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़