PM Modi Nomination| सांसदों की बैठक में मोदी ने मां पर दिया था बयान, लग गए थे रोने, LK Advani भी हुए थे हैरान

modi in varanasi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 14 2024 12:06PM

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी जी ने कहा कि नरेंद्र भाई ने कृपा की है। मेरा उनसे निवेदन है कि वो कभी फिर से ऐसा ना कहें कि मैंने कोई कृपा की है। जैसे भारत मेरी मां है उसी तरह से भाजपा भी मेरी मां है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी सीट से मंगलवार 14 मई को तीसरी बार नामांकन करने जा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन करने के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे। इस दौरान कई राज्यों के मुख्यमंत्री और एनडीए के दिग्गज नेता भी यहां उपस्थित रहेंगे।

नामांकन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ वो किस्सा जब नरेंद्र मोदी पहली बार काशी से सांसद निर्वाचित हुए थे। इसके बाद जब वो भाजपा की बैठक में पहुंचे थे तो काफी भावुक हो गए थे। ये वो मौका था जब खुद पूर्व प्रधानमंत्री रहे लाल कृष्ण आडवाणी भी मोदी को देखकर हैरान रह गए थे।

बता दें कि ये भाजपा की संसदीय बैठक थी, जिसमें लालकृष्ण आडवाणी बैठक को संबोधित कर चुके थे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बोलने की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि आडवाणी जी ने एक शब्द का उपयोग किया है, मेरी प्रार्थना है उनके की वो उस शब्द का उपयोग ना करें। इसके बाद प्रधानमंत्री भावुक होकर रोने लगे। पार्टी के कई नेता पीएम के इस कदम से काफी हैरान हो गए थे। पीएम मोदी ने इसके बाद मंच पर ही पानी पिया और आंसू पोछें। इसके बाद उन्होंने बोलना शुरू किया।

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि आडवाणी जी ने कहा कि नरेंद्र भाई ने कृपा की है। मेरा उनसे निवेदन है कि वो कभी फिर से ऐसा ना कहें कि मैंने कोई कृपा की है। जैसे भारत मेरी मां है उसी तरह से भाजपा भी मेरी मां है। क्या मां की सेवा कभी कृपा होगी? ऐसा बिलकुल नहीं होता है। दुनिया का कोई भी बेटा अपनी मां पर कोई कृपा कभी नहीं कर सकता है। बेटा सिर्फ समर्पित भाव से सेवा कर सकता है।

गौरतलब है कि वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी इस बार भी वाराणसी से चुनाव लड़ रहे है। वर्ष 2014 और 2019 में इस सीट से वो चुनाव लड़ चुके है। दोनों चुनावों में जीत हासिल कर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बेन थे। अब तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नामांकन दाखिल करेंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़