PM मोदी ने बालासाहब ठाकरे को उनकी जयंती पर दी श्रद्धांजली, बोले- वह अपने आदर्शों के प्रति सदैव अटल रहे

PM Narendra Modi

बालासाहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। बाला साहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिवसेना के संस्थापक बालासाहब ठाकरे की जयंती पर शनिवार को उन्हें श्रद्धांजली दी और कहा कि वह अपने आदर्शों के प्रति सदैव अटल रहे। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘बालासाहब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजली। जब आदर्शों की बात आती है तो वह उनके प्रति अटल रहते थे। लोगों के कल्याण के लिए उन्होंने अथक काम किया।’’ 

इसे भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती आज, PM मोदी बोले- देश उनके त्याग और समर्पण को सदा याद रखेगा 

बालासाहब ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को हुआ था। उन्होंने 1966 में शिवसेना की स्थापना की थी। बालासाहब की मृत्यु के बाद उनके पुत्र उद्धव ठाकरे पार्टी की कमान संभाल रहे हैं। वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़