2 दिनों के लिए गुजरात पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट से भाजपा दफ्तर तक भव्य रोड शो

प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी दिखा। आपको बता दें कि इसी साल गुजरात में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात में पार्टी ने अभी से ही अपनी ताकत झोंकने शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो 9 किलोमीटर लंबा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में मिली कामयाबी के बाद आज गुजरात पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिनों के गुजरात दौरे पर है। गुजरात पहुंचने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भव्य रोड शो निकाला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो के दौरान सड़क के दोनों किनारे लोगों का भारी हुजूम देखने को मिला। प्रधानमंत्री के गुजरात दौरे को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह भी दिखा। आपको बता दें कि इसी साल गुजरात में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं। गुजरात में पार्टी ने अभी से ही अपनी ताकत झोंकने शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह रोड शो 9 किलोमीटर लंबा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हिस्से दो दिवसीय दौरे को गुजरात से चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हिस्से दौरे के दौरान गुजरात को कई सौगात दे सकते हैं। गौरतलब है कि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य है। यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहे हैं। गुजरात में भाजपा 27 सालों से सत्ता में है।PM Narendra Modi begins a roadshow in Ahmedabad, Gujarat post BJP's win in Uttar Pradesh, Uttarakhand, Manipur and Goa. pic.twitter.com/jDhV1KtlMw
— ANI (@ANI) March 11, 2022
अन्य न्यूज़












