गुजरात में पीएम मोदी का दूसरा दिन, अहमदाबाद के बाद आज गांधी नगर में भव्य रोड शो

लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा काफी सुर्खियों में है। गुजरात विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इसी साल गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात दौरे का आज उनका दूसरा दिन है। कल उन्होंने अहमदाबाद में भव्य रोड शो किया था। इसके बाद उन्होंने गुजरात पंचायत महासम्मेलन को भी संबोधित किया था। अपने दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री ने आज गुजरात की राजधानी गांधीनगर में भव्य रोड शो किया। सड़क के दोनों किनारे लोगों की भारी हुजूम देखने को मिल रही थी। लोग मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में राष्ट्रीय रक्षा यूनिवर्सिटी का भी उद्घाटन करेंगे। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुजरात दौरा काफी सुर्खियों में है। गुजरात विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, इसी साल गुजरात में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
चार राज्यों में मिली जीत के बाद भाजपा का उत्साह काफी ज्यादा है। गुजरात में 27 सालों से भाजपा सत्ता में है। ऐसे में एंटी इनकंबेंसी को मात देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद मैदान में दिखाई दे रहे हैं। गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गृह राज्य की है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे हैं। अपने दौरे के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 साल बाद अपनी मां से मुलाकात की थी। हर अहम मौकों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मां का आशीर्वाद लेना नहीं भूलते।#WATCH Gujarat | PM Narendra Modi waves at people during a roadshow in Dahegam in Gandhinagar.
— ANI (@ANI) March 12, 2022
(Source:DD) pic.twitter.com/SZ94nnm8uH
अन्य न्यूज़













