Jammu and Kashmir Elections 2024: प्रधानमंत्री मोदी 14 और 19 सितंबर को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे, मेगा चुनावी रैलियों से जनता को करेंगे संबोधित

Jammu and Kashmir
ANI
रेनू तिवारी । Sep 11 2024 11:39AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए दो बार जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी का पहला जम्मू दौरा 14 सितंबर को होना है, उसके बाद 19 सितंबर को उनका दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा होगा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के लिए दो बार जम्मू-कश्मीर का दौरा करने वाले हैं। प्रधानमंत्री मोदी का पहला जम्मू दौरा 14 सितंबर को होना है, उसके बाद 19 सितंबर को उनका दूसरा जम्मू-कश्मीर दौरा होगा।

इसे भी पढ़ें: अरुणाचल में दो साल में 12,500 मेगावाट की पनबिजली इकाइयां शुरू होंगी: उप मुख्यमंत्री

जम्मू-कश्मीर चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे 8 अक्टूबर को आएंगे। गौरतलब है कि 2024 के चुनाव संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को निरस्त किए जाने और 2019 में तत्कालीन राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किए जाने के बाद घाटी में पहला चुनाव होगा।

इसे भी पढ़ें: आरक्षण पर Rahul Gandhi के बयान के बाद घमासान जारी, BSP प्रमुख मायावती ने कहा- 'इनके नाटक से सतर्क रहने की जरूरत..'

2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 सीटें जीती थीं और इस बार वह कांग्रेस से चुनौती का सामना करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है, जिसने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन किया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़