प्रधानमंत्री ने देशवासियों से की रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील

pm-modi-tweets-as-polling-begins-for-seventh-phase
[email protected] । May 19 2019 12:21PM

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिये मतदान है। मैं आप सभी से इस चरण में रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को लोकसभा चुनाव के लिये मतदान के अंतिम चरण में पहली बार वोट देने वालों सहित सभी लोगों से उत्साहपूर्वक रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील की। प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा कि आज लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण के लिये मतदान है। मैं आप सभी से इस चरण में रिकार्ड संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। मोदी ने कहा कि आपका एक वोट आने वाले वर्षो के लिये भारत के विकास के पथ को आकार प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि पहली बार वोट देने वाले उत्साहपूर्वक मतदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: TMC ने EC से कहा, प्रचार थमने के बाद भी मोदी की केदारनाथ यात्रा को मिल रहा कवरेज

गौरतलब है कि लोकसभा के लिए चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में रविवार को आठ राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हो रहा है। इनमें पंजाब की सभी 13, हिमाचल प्रदेश की सभी चार, उत्तर प्रदेश की 13, बिहार की आठ, झारखंड की तीन, मध्य प्रदेश की आठ और पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर मतदान जारी है। केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की एकमात्र सीट पर भी आज मतदान कराया जा रहा है। आम चुनावों के लिए मतगणना 23 मई को होगी। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उम्मीदवारी की वजह से उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण का मतदान महत्वपूर्ण हो गया है।

इसे भी पढ़ें: ममता के भतीजे ने पीएम मोदी को भेजा मानहानि का नोटिस, माफी की मांग की

अंतिम चरण में 59 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान में 10 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में 918 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। अंतिम चरण में मतदान के लिये 112993 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। रविवार शाम तक तमिलनाडु के वेल्लोर को छोड़कर सभी निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव समाप्त हो जाएगा। धन के अत्यधिक इस्तेमाल के बाद वेल्लोर में मतदान रद्द। नयी तारीख की घोषणा होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़