PM Modi दिल्ली में मनाएंगे दशहरा, रावण दहन से पहले राजधानी में सुरक्षा चाक-चौबंद

PM Modi will celebrate Dussehra in Delhi
प्रतिरूप फोटो
ANI
एकता । Oct 2 2025 4:24PM

प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7 से 7:30 बजे के बीच दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में रावण दहन कर दशहरा उत्सव में शामिल होंगे। सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम की उपस्थिति के मद्देनजर सभी मार्गों और स्थलों का गहन सुरक्षा ऑडिट करते हुए, एक पुख्ता सुरक्षा योजना तैयार की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति द्वारा आयोजित दशहरा उत्सव में भाग लेंगे। पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम 7 बजे से 7:30 बजे के बीच रावण के पुतले का दहन करेंगे।

डीसीपी ने कहा, प्रधानमंत्री की भागीदारी को देखते हुए इस विशेष रामलीला के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सुरक्षा और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से तैयारी की गई है, और सभी मार्गों तथा आयोजन स्थलों का सुरक्षा ऑडिट पूरी तरह से किया गया है।

उन्होंने बताया कि पूर्वी जिले में इस समय लगभग 2,500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा, पुलिस ने सभी रामलीला आयोजकों के साथ बैठकें करके उन्हें सुरक्षा दिशानिर्देश भी दिए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़