इस दिन किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी करेंगे पीएम मोदी, किसानों के खाते में आएंगे इतने रुपए

modi
ANI
अंकित सिंह । May 28 2022 7:46PM

किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे उनमें आवास योजना, उज्वला योजना, पोषण अभियान, स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण योजना, मातृ वंदन योजना, स्वच्छ भारत अभियान एवं जल जीवन मिशन अभियान शामिल है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के 8 साल पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। इन सब के बीच 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक के 31 मई को किसानों को किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त जारी की जाएगी। इसे खुद प्रधानमंत्री जारी करेंगे। दरअसल, प्रधानमंत्री 31 मई को शिमला दौरे पर आएंगे जहां वह विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। अब तक की खबर के मुताबिक के 16 केंद्रीय योजनाओं के 240 लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। हिमाचल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक कार्यक्रम बेहद अहम माना जा रहा है। इसे आगामी हिमाचल प्रदेश चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: आत्मनिर्भरता में भारत की अनेक मुश्किलों का हल, PM मोदी बोले- बढ़ाते रहेंगे देश के किसानों की ताकत

किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की किस्त जारी करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे उनमें आवास योजना, उज्वला योजना, पोषण अभियान, स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, आयुष्मान भारत, गरीब कल्याण योजना, मातृ वंदन योजना, स्वच्छ भारत अभियान एवं जल जीवन मिशन अभियान शामिल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम देश के अलग-अलग हिस्सों में भी वर्चुअल माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। इसको लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में केंद्रीय मंत्री भी जाएंगे। कुल मिलाकर देखें तो हिमाचल प्रदेश की रैली को भव्य बनाने की तैयारी में भाजपा जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ें: रोजगार को लेकर राहुल का मोदी सरकार का तंज- याद रहे, यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा

करेंगे रोडशो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की 8वीं वर्षगांठ के मौके पर 31 मई को शिमला में एक रोडशो करेंगे और रैली को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के सचिव त्रिलोक जामवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का आधे किलोमीटर का यह रोडशो सीटीओ से रानी झांसी पार्क के बीच होगा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार जामवाल ने कहा कि रोडशो के बाद मोदी, केंद्र में अपनी सरकार के आठ बरस पूरे होने के मौके पर ऐतिहासिक रिज मैदान में रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देशभर में 17 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से डिजिटल माध्यम से रूबरू होंगे। जामवाल ने प्रधानमंत्री की रैली की तैयारियों की समीक्षा के बाद कहा, हिमाचल प्रदेश के लिए यह गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र में अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर रैली के लिए शिमला को चुना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़