रोजगार को लेकर राहुल का मोदी सरकार का तंज- याद रहे, यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा

rahul gandhi
ANI
अंकित सिंह । May 28 2022 7:25PM

हुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नयी नौकरियां देने में नहीं, बल्कि बची हुई नौकरियां छीनने में सक्षम है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भारतीय रेल में गैर संरक्षा श्रेणी के 91 हजार से अधिक पदों पर भविष्य में कभी भर्ती नहीं होने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा।

एक ओर जहां नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 8 साल पूरे होने का जश्न भाजपा मना रही है। तो वहीं विपक्ष सरकार से कई सवाल भी पूछ रहा है। विपक्ष लगातार महंगाई और रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इन सब के बीच राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर एक बार फिर से मोदी सराकर पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार नयी नौकरियां देने में नहीं, बल्कि बची हुई नौकरियां छीनने में सक्षम है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने भारतीय रेल में गैर संरक्षा श्रेणी के 91 हजार से अधिक पदों पर भविष्य में कभी भर्ती नहीं होने के दावे वाली खबर का हवाला देते हुए सरकार पर निशाना साधा। 

इसे भी पढ़ें: नेहरू ने लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत किया, भाजपा ने संस्थाओं को ध्वस्त किया: राहुल

राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार नई नौकरियां देने में तो नहीं, लेकिन बची हुई नौकरियां छीनने में ज़रूर सक्षम है। याद रहे, यही युवा आपके सत्ता के घमंड को तोड़ेगा। इनके भविष्य को बर्बाद करना, इस सरकार को महंगा पड़ेगा। इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने गत आठ वर्षों के अपने कार्यकाल में युवाओं, किसानों, सशस्त्र बलों के जवानों, छोटे व्यापारियों, अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े वर्गों, अल्पसंख्यकों और अन्य सभी वर्गों के साथ छल किया है। कांग्रेस ने मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर आठ साल-आठ छल, भाजपा सरकार विफल शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़