PM Modi आज जाएंगे Varanasi, देंगे 3884 करोड़ रुपए की सौगात

pm modi meeting
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Apr 11 2025 10:03AM

पीएम मोदी की इस जनसभा में 50,000 लोग शिरकत करेंगे। इस वाराणसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी लोगों को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी को 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करना है और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करना है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 11अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर रहने वाले है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का वाराणसी का ये 50वां दौरा होने जा रहा है। पीएम मोदी को यहां पहुंचकर सबसे पहले सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीगंज पहुंचेंगे और एक जनसभा को संबोधित करना है। पीएम मोदी की इस जनसभा में 50,000 लोग शिरकत करेंगे।

इस वाराणसी यात्रा के दौरान पीएम मोदी लोगों को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी को 1629.13 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का लोकार्पण करना है और 2255.05 करोड़ की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करना है।

पीएम मोदी करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण

- जल जीवन मिशन के अंतर्गत 130 ग्रामीण पेयजल योजनाओं का निर्माण- 345.12 करोड़

- उमरहा से अटेसुवा तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 43.85 करोड़

- बाबतपुर से जमालापुर तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 32.73 करोड़

- वाराणसी-अदोही मार्ग से सेवापुरी ब्लाक तक सड़क मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 21.98 करोड़

- रामनगर-पंचवटी तिराहा से एनएच-19 तक किला कटरिया सड़क मार्ग का सुदृढीकरण कार्य (लोक निर्माण विभाग) 5.79 करोड़

- वाराणसी पुलिस लाइन परिसर में ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य (गृह) 24.96 करोड़

- पीएसी रामनगर परिसर में सुरक्षाकर्मी बैरक का निर्माण कार्य (गृह) 10.02 करोड़

- वाराणसी नगर के 06 वार्डों का सौन्दर्गीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य (पर्यटन) 27.33 करोड़

- वाराणसी में सामने घाट का पुनर्विकास कार्य (पर्यटन) 10.55 करोड़

- रामनगर, वाराणसी में शास्त्री घाट का पुनर्विकास कार्य (पर्यटन) 10.55 करोड़

- रोहनिया में माण्डवी तालाब का पर्यटन विकास कार्य (पर्यटन) 4.18 करोड़

- राजकीय पॉलिटेक्निक, ग्राम कुरु, पिंडरा का निर्माण कार्य (प्राविधिक शिक्षा) 10.60 करोड़

- सरदार वल्लभभाई पटेल राजकीय महावि‌द्यालय, ग्राम-बरकी, सेवापुरी का निर्माण कार्य (उच्च शिक्षा) 7.60 करोड़

- वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 100 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य (महिला एवं बाल विकास) 12.00 करोड़

- वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र में 356 पुस्तकालयों का स्थापना कार्य (बेसिक शिक्षा) 7.12 करोड़

- वाराणसी शहर में महत्वपूर्ण स्थलों पर स्कल्पचर स्थापित किये जाने का कार्य (वाराणसी विकास प्राधिकरण) 9.34 करोड़

- 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनै, साहूपुरी, चंदौली (यूपीटीसीएल) 493.97 करोड़

- 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइनें, मछलीशहर जौनपुर (यूपीटीसीएल) 428.74 करोड़

- 400 केवी सब स्टेशन और संबंधित ट्रांसमिशन लाइन, भदौरा गाजीपुर (यूपीटीसीएल) 122.70 करोड़ 

All the updates here:

अन्य न्यूज़