प्रधानमंत्री ने झारखंड के लोगों को राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर बधाई दी

PM Narendra Modi greets Jharkhand on its foundation day

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने झारखंड के लोगों को उनके राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा, ''''झारखंड के स्‍थापना दिवस पर राज्‍य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं।

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने झारखंड के लोगों को उनके राज्‍य के स्‍थापना दिवस पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के अनुसार, मोदी ने कहा, ''झारखंड के स्‍थापना दिवस पर राज्‍य की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि झारखंड प्रगति और समृद्धि की नई ऊंचाइयों पर लगातार आगे बढ़ता रहे।”

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट में कहा, ‘‘ 17वें राज्य स्थापना दिवस पर एक बार फिर सभी को बधाई देता हूं। खासकर बच्चों को शुभकामनाएं। आज का दिन और महत्वपूर्ण है क्योंकि आज भगवान बिरसा मुंडा का जन्मदिन भी है। आज हम श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी आभार प्रकट करते हैं जिनकी बदौलत हमें अपना झारखण्ड मिला। ’’उल्लेखनीय है कि बिहार से अलग राज्य के रूप में झारखंड 15 नवंबर 2000 को अस्तित्व में आया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़