खिलाड़ियों से बातचीत में दिखा हंसी-मजाक का भी पुट, जब पीवी सिंधु से बोले पीएम- जीतकर आएंगी तो मिलकर आइसक्रीम खाएंगे

PM Modi
अभिनय आकाश । Jul 13 2021 7:41PM

पीएम मोदी ने कहा कि रियो ओलंपिक से पहले उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी गई थी, खुद पीएम ने खुलासा किया कि सिंधु के अभ्यास के दौरान उनके माता-पिता उन्हें आइसक्रीम खाने से रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलंपिक खेलों के लिये जा रहे भारतीय खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये उनसे वर्चुअल बातचीत की। खिलाड़ियों से बातचीत में हंसी मजाक का भी पुट था। उन्हें टोक्यो ओलंपिक के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि रियो ओलंपिक से पहले  उनकी आइसक्रीम छुड़वा दी गई थी, खुद पीएम ने खुलासा किया कि सिंधु के अभ्यास के दौरान उनके माता-पिता उन्हें आइसक्रीम खाने से रोका करते थे क्योंकि खेल में फिटनेस काफी मायने रखता है। पीएम मोदी ने कहा कि टोक्यो से लौटने के बाद वह खुद सिंधु के साथ आइसक्रीम खायेंगे।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक जा रहे खिलाड़ियों से बोले PM मोदी, पूरा भारत है साथ, अपेक्षाओं के बोझ तले दबने की जरूरत नहीं

गौरतलब है कि तोक्यो ओलंपिक खेलने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों पी वी सिंधु (बैडमिंटन) , नीरज चोपड़ा (भालाफेंक) सानिया मिर्जा (टेनिस), एम सी मैरीकॉम (मुक्केबाजी) , सौरभ चौधरी और इलावेनिल वालारिवान (निशानेबाजी), दुती चंद (एथलेटिक्स), मनप्रीत सिंह (हॉकी), विनेश फोगाट (कुश्ती) , साजन प्रकाश (तैराकी) , दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव (तीरंदाजी), आशीष कुमार (मुक्केबाजी) , मनिका बत्रा और अचंता शरत कमल (टेबल टेनिस) से प्रधानमंत्री ने बात की। इस बातचीत में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर , खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू, आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अलावा कई खिलाड़ियों के माता पिता भी मौजूद थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़