सिक्किम में पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री

[email protected] । Oct 26 2016 11:31AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम में 1200 मेगावाट की तीस्ता स्टेज 3 पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे जिसके सभी छह यूनिट के इस साल के अंत तक काम करने के लिए तैयार होने की उम्मीद है।

गंगटोक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिक्किम में 1200 मेगावाट की तीस्ता स्टेज 3 पनबिजली परियोजना का उद्घाटन करेंगे जिसके सभी छह यूनिट के इस साल के अंत तक काम करने के लिए तैयार होने की उम्मीद है। यहां जारी की गयी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार मोदी ने सिक्किम के मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के साथ नयी दिल्ली के अपने घर में मुलाकात के दौरान उन्हें यह आश्वासन दिया। 

परियोजना पूरी होने पर देश में दूसरी सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना और सावर्जनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत बनी सबसे बड़ी पनबिजली परियोजना होगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़