पीएमके ने ‘सीसीटीवी’ हैक होने का आरोप लगाया, पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

Policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

मोबाइल फोन को भी ‘‘वाईफाई मॉडेम’’ के जरिए हैक कर लिया गया है। विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई शिकायत में नेटवर्क हैक करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

 पट्टाली मक्कल काची (पीएमके) ने मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पार्टी संस्थापक एस रामदास के थाईलापुरम गार्डन स्थित आवास के ‘‘सीसीटीवी नेटवर्क’’ हैक कर लिए गए हैं।

पार्टी के एक पदाधिकारी के अनुसार पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि रामदास द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोन को भी ‘‘वाईफाई मॉडेम’’ के जरिए हैक कर लिया गया है। विल्लुपुरम जिले के कोट्टाकुप्पम पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई शिकायत में नेटवर्क हैक करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़