Bareilly Teacher Viral Video: कांवड़ लेने मत जाना...कांवड़ियों पर कविता से चोट, टीचर की नीयत में खोट?

Kanwadiyas
ANI/Social Media
अभिनय आकाश । Jul 15 2025 4:22PM

गीत के बोल इस प्रकार हैं: कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान के दीप जलाना। मानवता की सेवा करके सच्चे मानव बन जाना। स्थानीय पार्षद और कुछ भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की मांग करने के बाद कल रात शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

बरेली के एमजीएम इंटर कॉलेज के टीचर की कांवड़ियों पर कविता से बवाल मच गया है। कविता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वीडियो में रजनीश गंगवार अपने स्कूल के बच्चों को एक कविता सुना रहे हैं। कविता में वो बोल रहे हैं कि तुम कांवड़ लेने मत जाना, ज्ञान का दीप जलाना। इस वीडियो के सामने आते ही मामला गर्मा गया है। टीचर के इस बयान को सीधे कांवड़ियों का विरोध मान लिया गया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच की जा रही है। इस गीत के बोल इस प्रकार हैं: कांवड़ लेने मत जाना,  तुम ज्ञान के दीप जलाना। मानवता की सेवा करके सच्चे मानव बन जाना। स्थानीय पार्षद और कुछ भाजपा नेताओं द्वारा पुलिस से संपर्क कर कार्रवाई की मांग करने के बाद कल रात शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। 

इसे भी पढ़ें: उप्र : मेरठ में स्कूल बस की टक्कर से तीन कांवड़िए घायल, बस में तोड़फोड़ की कोशिश

बहेड़ी थाना क्षेत्र में एमजीएम इंटर कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार ने छात्रों के सामने कविता के माध्यम से कांवड़ यात्रा को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया "हमने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जाँच कर रहे हैं। ज़िला विद्यालय निरीक्षक अजीत कुमार सिंह ने कहा कि वीडियो पुराना लग रहा है और कांवड़ यात्रा के दौरान लोगों की भावनाओं को भड़काने के लिए इसे फिर से प्रसारित किया गया है। रिपोर्टों में उनके हवाले से कहा गया है कि वीडियो की जाँच की गई है और शिक्षक ने स्पष्टीकरण भी दिया है। कांवड़ यात्रा शिव भक्तों के लिए हर साल सावन के महीने में आयोजित होने वाली एक विशाल वार्षिक तीर्थयात्रा है। इस वर्ष यह यात्रा 11 से 23 जुलाई तक आयोजित की जा रही है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़