मध्य प्रदेश में अंतरराज्यीय शराब तस्कर बेंच रहे जहरीली शराब, 07 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने लिखा शिवराज सरकार को पत्र

Poisonous liquor
दिनेश शुक्ल । Apr 1 2021 7:25PM

डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि लाहर क्षेत्र के थाना मिहोना एवं रौन में 07 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु सिद्ध करती है कि प्रदेश में शराब माफिया स्वच्छदंता से जहरीली शराब बेंच रहे है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले की लाहर तहसील अंतर्गत मिहोना और रौन थाना अंतर्गत होली के मौके पर 07 लोगों के जहरीली शराब पीने से मौत हो गई, लेकिन प्रदेश की शिवराज सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। प्रदेश तो छोड़ दो अब राज्य से सटे अन्य प्रदेशों के शराब तस्कर अपनी दस्तकर मध्य प्रदेश में दे चुके है। जिसका ताजा उदाहरण लाहर क्षेत्र में सात लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत है। यह कहना है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व विधायक डॉ. गोविंद सिंह का, उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाहर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से हुए 07 लोगों की असमय मौत को लेकर पत्र लिखा है।

 

इसे भी पढ़ें: सिंधिया ने लिखा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र, किसानों के लिए मुआवजे की माँग

डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि लाहर क्षेत्र के थाना मिहोना एवं रौन में 07 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु सिद्ध करती है कि प्रदेश में शराब माफिया स्वच्छदंता से जहरीली शराब बेंच रहे है। होली के त्यौहार के समय शराब माफियाओं द्वारा उत्तर प्रदेश के जलौन जिले से जहरीली शराब लाकर बेंचने से ग्राम जैतपुरागुढ़ा के दो, ग्राम असनेहट के तीन तथा चंदौख और नौधा के एक-एक व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। वही ग्राम असनेहट के दो व्यक्ति अभी भी जिन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे है। डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा कि यही नहीं मिहोना क्षेत्र से जहरीली शराब लेजाकर पीने वाले दो व्यक्तियों जो उत्तर प्रदेश के निवासी है उनकी भी मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार भिण्ड नगर में भी 3 व्यक्तियों की शराब के नशे में सैनिटाइजर पीने से मृत्यु हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें: लड़की ने शादी से किया इंकार, तो एसएएफ जवान ने भाई और मां को मारी गोली

पूर्व मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि घटना को तीन दिन बीते जाने के बाद भी आज तक कोई भी वरिष्ठ अधिकारी न तो पीड़ित परिवारों से मिलने गया है और न ही इन परिवारों को कोई सहायता प्रदान की गई है। अपने पत्र में डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जहरीली शराब पीने की इस घटना की उच्च स्तरीय जाँच और पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रूपए की आर्थिक सहायता की माँग की है। डॉ. गोविंद सिंह ने इस दौरान कहा कि प्रदेश सरकार माफिया राज खत्म करने का सिर्फ ढोल पीटती है लेकिन असलियत यह है कि पूरे मध्य प्रदेश में माफिया राज हावी है। पिछले दिनों उज्जैन में 14, मुरैना में 24 और छतरपुर में 04 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत के बाद अब भिण्ड जिले में 07 और लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत ने भाजपा की शिवराज सरकार के माफिया के खिलाफ छेड़े गए युद्ध की पोल खोलकर रख दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़