पुलिस पर भाजपा नेता द्वारा आयोजित पूजा पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर शो को रोकने का आरोप

policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस केवल सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चिंतित है क्योंकि तंग जगह में भारी भीड़ जमा हो रही है।

कोलकाता में एक दुर्गा पूजा के आयोजकों ने शनिवार को आरोप लगाया कि ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित उनके साउंड एवं लाइट शो को यह कह कर रोकने का प्रयास कर रहे हैं कि इससे जन सुरक्षा को खतरा है।

इस पूजा का उद्घाटन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया था। संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा के सचिव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सजल घोष ने धमकी दी कि अगर दबाव डालना बंद नहीं किया गया तो पंडाल को बंद कर दिया जाएगा और मूर्ति का समय से पहले विसर्जन कर दिया जाएगा।

कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि पुलिस केवल सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चिंतित है क्योंकि तंग जगह में भारी भीड़ जमा हो रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़