पुलिस ने जबरन वसूली के मामले में बीआरएस विधायक कौशिक रेड्डी को गिरफ्तार किया

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि कौशिक रेड्डी ने एक खदान मालिक को धमकाया और उससे 25 लाख रुपये लिए तथा 50 लाख रुपये और मांगे। इस आरोप के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के विधायक पदी कौशिक रेड्डी को वारंगल पुलिस ने शनिवार तड़के कथित जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुजूराबाद से विधायक रेड्डी को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय (आरजीआई) हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया और वारंगल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोप है कि कौशिक रेड्डी ने एक खदान मालिक को धमकाया और उससे 25 लाख रुपये लिए तथा 50 लाख रुपये और मांगे। इस आरोप के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के. टी. रामा राव ने एक विज्ञप्ति में आरोप लगाया कि कौशिक रेड्डी के खिलाफ झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं क्योंकि उन्होंने मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी की ‘‘अवैध गतिविधियों’’ और मंत्रियों तथा सत्तारूढ़ कांग्रेस केनेताओं के भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर सवाल उठाया है। रामा राव ने विधायक की बिना शर्त रिहाई की मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़