मथुरा में खाली प्लॉट में बेच रहे थे मीट, नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार

Police found illegal slaughterhouse in a vacant plot in Mathura, nine arrested

मथुरा में पुलिस को खाली भूखंड में अवैध बूचड़खाना मिलने के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।इस संबंध में गिरफ्तार नौ लोगों के खिलाफ ‘उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के भूतेश्वर इलाके में खाली जमीन पर अवैध बूचड़खाना मिलने के बाद नौ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने हिन्दू महासभा के गौरक्षक दल की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मौके से 30 किलोग्राम गोश्त, कुल्हाड़ी, मांस काटने में इस्तेमाल धारदार हथियार, बिक्री के लिए इस्तेमाल की जाने वाली माप-तौल की सामग्री बरामद किए हैं।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में रथ यात्रा उत्सव शुरू होते ही बढ़ाई गई सुरक्षा, उपराष्ट्रपति नायडू ने लोगों को दीं शुभकामनाएं

इस संबंध में गिरफ्तार नौ लोगों के खिलाफ ‘उत्तर प्रदेश गोवध निवारण अधिनियम’ के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम के प्रमुख कृष्णानगर रिपोर्टिंग पुलिस चौकी प्रभारी राकेश यादव ने बताया, ‘‘पकड़े गए लोगों में कोतवाली क्षेत्र के सुखदेव नगर के इरसाद, सलीम, मिराज मोहम्मद, शाहिद, आजाद, आस मोहम्मद निवासी ज्योति नगर, मान सिंह निवासी अम्बेडकर नगर, भूरा निवासी दरेसी रोड, थाना गोविंद नगर एवं गुलफाम निवासी व्यापारियान मोहल्ला, थाना शेरगढ़ शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़