ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेसबुक हैक वाले मामले पर पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, तलाश अभी भी है जारी

Jyotiraditya scindia
सुयश भट्ट । Jul 8 2021 4:20PM

ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में सिंधिया समर्थक एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं। सिंधिया के मोदी मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। जिसके बाद सिंधिया के पेज पर उनके वो पुराने भाषण के वीडियो अपलोड कर दिये जो कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ दिया था।

भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के फेसबुक अकाउंट हैक मामले में सिंधिया समर्थक एवं पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं। जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि ग्वालियर में क्राइम ब्रांच पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के सेक्शन 66 एवं 66C के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  एकाउंट हैक होने के बाद पुलिस की साइबर सेल एक्टिव हो गई है।

इसे भी पढ़ें:कभी पिता ने संभाली थी नागरिक उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी, अब ज्योतिरादित्य के कंधों पर भार 

दरअसल सिंधिया के मोदी मंत्री मंडल में शामिल होने के बाद उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। जिसके बाद सिंधिया के पेज पर उनके वो पुराने भाषण के वीडियो अपलोड कर दिये जो कांग्रेस में रहते हुए उन्होंने मोदी सरकार के खिलाफ दिया था। वहीं बताया जा रहा है कि सिंधिया का फेसबुक पेज रात में लगभग 1 बजे हैक किया गया। समर्थकों ने सुबह सिंधिया को कॉल कर इसकी जानकारी दी थी। जानकारी लगते ही सिंधिया ने एक्सपर्ट से अकाउंट का रिकवर कराया।

All the updates here:

अन्य न्यूज़