भरतपुर में पुलिस ने 40 किलो चांदी एवं 20 लाख रुपए नकदी जब्त की

cash
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

कार में सवार आगरा निवासी रचित जैन (26) और नितिन शर्मा (18) से जब पुलिस ने चांदी और नकद राशि के संबंध में वैध बिल या दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए।

राजस्थान पुलिस ने भरतपुर जिले में लगभग 40 किलोग्राम चांदी एवं 20 लाख रुपए नकदी जब्त कर आगरा के दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर दिगंत आनंद ने बताया कि लखनपुर पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान उत्तर प्रदेश नम्बर की गाड़ी से लगभग 40.296 किलोग्राम चांदी के जेवरात (बिछिया और चैन) तथा 20 लाख रुपये नकद से भरा एक बैग मिला।

उन्होंने बताया कि कार में सवार आगरा निवासी रचित जैन (26) और नितिन शर्मा (18) से जब पुलिस ने चांदी और नकद राशि के संबंध में वैध बिल या दस्तावेज मांगे तो वे कोई भी प्रमाण प्रस्तुत नहीं कर पाए। आनंद के अनुसार संदेह के आधार पर पुलिस ने तत्काल जेवरात और नकदी को जब्त कर लिया। पुलिस दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़