हरियाणा के हिसार में पुलिसकर्मी की घर के बाहर पीट-पीटकर हत्या, पांच गिरफ्तार

Policemen
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि कुमार की डांट के बाद समूह वहां से चला गया, लेकिन फिर वापस आकर उन पर ईंटों से हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई।

हरियाणा पुलिस के एक उपनिरीक्षक (57 वर्ष) की यहां अपने घर के बाहर लोगों के एक समूह को हंगामा करने से रोकने की कोशिश करने के बाद कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि ढाणी श्याम लाल इलाके में उपनिरीक्षक रमेश कुमार की ईंटों और लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि कुमार की डांट के बाद समूह वहां से चला गया, लेकिन फिर वापस आकर उन पर ईंटों से हमला कर दिया जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने कहा कि हमलावर कुमार के ही मोहल्ले में रहते हैं। पुलिस ने आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक कार और एक स्कूटर जब्त कर लिया है। कुमार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के कार्यालय में तैनात थे और जनवरी में सेवानिवृत्त होने वाले थे। एसपी ने बताया कि उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़