बिहार के गया में पुलिसकर्मी ने ‘सर्विस रिवॉल्वर’ से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की

suicide
Creative Common

एएसआई के आत्महत्या करने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

बिहार के गया जिले में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक नीरज कुमार (40) मुफस्सिल थाने में तैनात थे। उन्होंने बताया कि लखीसराय जिले के मूल निवासी कुमार लंबी छुट्टी के बाद लौटे थे और वह बुधवार देर रात पुलिस लाइन के पास एक पार्क में मृत पाए गए।

उन्होंने कहा कि एएसआई के आत्महत्या करने के कारणों की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। एसएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़