BJP ने कहा, फगवाड़ा में हुए संघर्षों के पीछे है ‘राजनीतिक साजिश’

Political conspiracy behind Phagwara clashes, says Punjab BJP
[email protected] । Apr 20 2018 8:19AM

भाजपा की पंजाब इकाई ने आज कहा कि फगवाड़ा में हुआ संघर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के ‘ध्रुवीकरण’ के लिए रची गई ‘राजनीतिक साजिश’ का नतीजा है।

चंडीगढ़। भाजपा की पंजाब इकाई ने आज कहा कि फगवाड़ा में हुआ संघर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के ‘ध्रुवीकरण’ के लिए रची गई ‘राजनीतिक साजिश’ का नतीजा है। पार्टी ने मामले की तफ्तीश विशेष जांच टीम से कराने की मांग की। संघर्ष के छह दिन बाद भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद श्वेत मलिक की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने पंजाब के राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर से मुलाकात की और ‘साजिश और भड़काने वालों की पहचान’ के लिए एसआईटी बनाने की मांग की।

पार्टी ने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के वास्ते जाति आधारित संघर्षों को भड़काया गया। इसने इलाके में शांति सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त पहलों पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को सर्वदलीय बैठक बुलाने का निर्देश देने की मांग की । मलिक ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ‘वहां साजिश रची गई थी। फगवाड़ा में हमारा एक विधायक है। लिहाजा यह राजनीतिक रूप से प्रेरित है।’

All the updates here:

अन्य न्यूज़