अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ पर गरमाई सियासत, अठावले बोले- मामले की होनी चाहिए जांच

Athawale
ANI
अभिनय आकाश । Jan 29 2025 6:48PM

आठवले ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है। दोषी व्यक्ति को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में खतरे में है।

डॉ. बीआर अंबेडकर की मूर्ति तोड़े जाने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि बाबासाहेब अंबेडकर ने दलितों की भलाई के लिए काम किया। उनकी मूर्ति तोड़ी गई लेकिन उनकी विचारधारा मजबूत है...मामले की जांच होनी चाहिए'' इसकी जांच होनी चाहिए कि यह किसकी योजना थी। मैं सीएम से बात करने जा रहा हूं कि आरोपियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए... मैं अधिकारियों से बात करूंगा और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा... मैं बर्बरता के इस कृत्य की निंदा करता हूं ...सीएम भगवंत मान पंजाब में स्थितियों को ठीक से संभाल नहीं पा रहे हैं और संभाल भी चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें: Savita Ambedkar Birth Anniversary: डॉ आंबेडकर की दूसरी पत्नी थीं सविता आंबेडकर, लोग प्यार से कहते थे 'माईसाहेब'

आठवले ने कहा कि यह एक गंभीर घटना है। दोषी व्यक्ति को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। राज्यसभा सदस्य ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि आंबेडकर द्वारा तैयार संविधान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में खतरे में है। उन्होंने कहा, “संविधान सुरक्षित है। लेकिन राहुल गांधी और उनकी पार्टी को लगता है कि उनका अस्तित्व खतरे में है। आठवले ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उस टिप्पणी को लेकर उन पर ‘हिंदू धर्म का अपमान” करने का आरोप लगाया जिसमें उन्होंने कहा था कि गंगा में डूबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: know your constitution Chapter 6 | हिन्दू कोड बिल को लेकर राजेंद्र बाबू और नेहरू में हुई बहस | Teh Tak

कांग्रेस अध्यक्ष ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के महाकुंभ दौरे को लेकर उन पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि शाह के गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी दूर नहीं होगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी ने कहा, मुझे लगता है कि भाजपा जीतने जा रही है क्योंकि दिल्ली के लोग पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली ‘आप’ से तंग आ चुके हैं।  

All the updates here:

अन्य न्यूज़