रमजान में ही मतदान होने चाहिये, लोग पवित्र मन से डालेंगे वोट: दिनेश शर्मा

polls-should-be-held-in-ramzan-only-people-will-vote-from-the-holy-mind-dinesh-sharma
[email protected] । Mar 12 2019 3:00PM

उन्होंने दावा किया कि मैं तो यह कहूंगा कि चुनाव पवित्र नवरात्र और पाक रमजान के महीने में ही होने चाहिये, एक व्यक्ति जो व्रत रखता है वह अपने और पराये से बहुत दूर रहता है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने आगामी लोकसभा चुनाव रमजान के महीने में कराने पर सवाल उठा रही विपक्षी पार्टियों पर बहाना बनाने का आरोप लगाते हुये मंगलवार को कहा कि चुनाव पवित्र नवरात्रि और रमजान के दौरान ही होने चाहिए। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी दल चुनाव में अपनी संभावित हार को देखते हुये ऐसे बहाने बना रहे हैं। 

शर्मा ने बातचीत में कहा, “ अधिकतर हिन्दू मंगलवार को व्रत रखते हैं जबकि मुस्लिम शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ते हैं। तो इसका क्या मतलब है कि मंगलवार और शुक्रवार को मतदान नहीं होना चाहिये? चुनाव भी एक तरह से इबादत एवं पूजा है और यह इबादत एवं अराधना राष्ट्र के लिये है। अगर चुनाव रमजान के दौरान होते हैं तो लोग साफ दिलो-दिमाग से वोट डालेंगे। 

इसे भी पढ़ें: CWC की बैठक, BJP-RSS की फासीवादी विचारधारा को हराने का लिया गया संकल्प

उन्होंने दावा किया कि   मैं तो यह कहूंगा कि चुनाव पवित्र नवरात्र और पाक रमजान के महीने में ही होने चाहिये, एक व्यक्ति जो व्रत रखता है वह अपने और पराये से बहुत दूर रहता है। विरोधी दलों पर हमला बोलते हुये शर्मा ने कहा कि  यह कुछ लोगों का राजनीतिक हथकंडा है। असल में इन लोगों ने लोकसभा चुनावों में मिलने वाली संभावित हार का बहाना पहले से ही खोज लिया है। अब वह ईवीएम पर अपनी हार का ठीकरा नहीं फोड़ सकते हैं तो इसलिये यह एक नया बहाना ढूंढ लिया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़