भड़काऊ फेसबुक पोस्ट पर पोस्ट कार्ड न्यूज के संस्थापक संपादक महेश विक्रम हेगड़े गिरफ्तार

arrest
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

पुलिस ने 45 वर्षीय संपादक महेश विक्रम हेगड़े को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर आज मूडबिद्री की सीजे और जेएमएफसी न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने पोर्टल के संपादक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

सोशल मीडिया पर एक कथित तौर पर एक भड़काऊ पोस्ट कर सांप्रदायिक वैमनस्य फैलाने के आरोप में पुलिस ने आज पोस्ट कार्ड न्यूज के सहसंस्थापक संपादक महेश विक्रम हेगड़े को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक विज्ञप्ति में बताया कि नौ सितंबर, 2025 को हेगड़े ने अपने पोस्ट कार्ड नामक फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया था। उसमें लिखा गया था, ‘‘माननीय मुख्यमंत्री जी, बस एक बार गणपति जुलूस पर पत्थर फेंकने वालों की मस्जिद पर बुलडोजर चलाने का साहस करके देखिए, अगले वर्ष राज्य के किसी भी कोने में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी।’’

इस भड़काऊ पोस्ट के संबंध में मूडबिद्री पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। मले की जांच करते हुए मूडबिद्री पुलिस ने 45 वर्षीय संपादक महेश विक्रम हेगड़े को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर आज मूडबिद्री की सीजे और जेएमएफसी न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से न्यायालय ने पोर्टल के संपादक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़