रायबरेली में लगे प्रियंका गांधी के लापता होने के पोस्टर, कांग्रेस ने की आलोचना

posters-referring-priyanka-gandhi-an-emotional-blackmailer-congress-hits-back
कांग्रेस की रायबरेली इकाई ने कुछ लोगों द्वारा प्रियंका गांधी के लापता होने संबंधी कथित पोस्टरों को लगाये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि समाज में अराजकता फैलाने की मंशा से यह काम किया गया है।

रायबरेली। कांग्रेस की रायबरेली इकाई ने कुछ लोगों द्वारा प्रियंका गांधी के लापता होने संबंधी कथित पोस्टरों को लगाये जाने की आलोचना करते हुए कहा कि समाज में अराजकता फैलाने की मंशा से यह काम किया गया है। गौरतलब है कि लोकसभा और विधानसभा चुनावों में क्षेत्र में पार्टी का कामकाज देखने वाली प्रियंका गांधी को लेकर इस तरह के पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं। शहरों में ऐसे कुछ पोस्टर देखे गये जिन पर लिखा है- ‘मैडम प्रियंका गांधी लापता, इमोशनल ब्लैकमेलर।’

हालांकि पोस्टर किसकी तरफ से जारी किया गया, इसका कोई जिक्र उसमें नहीं है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आशकिरण प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह की हरकत समाज में अराजकता फैलाने की मंशा से की गई है। रायबरेली की जनता के दिलों में गांधी परिवार के प्रति अटूट विश्वास है। रायबरेली की जनता के हर सुख दुख में गांधी परिवार खड़ा रहा है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़