लोकसभा चुनाव से पूर्व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने थामा नीतीश का हाथ

prashant-kishore-the-electoral-strategist-before-the-lok-sabha-election
[email protected] । Sep 16 2018 3:48PM

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में रविवार को शामिल हो गए।

पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) में रविवार को शामिल हो गए। पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर को जदयू की सदस्यता ग्रहण करने की रसीद सौंपी और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायाण सिंह ने पार्टी चुनाव चिन्ह वाले पट्टीनुमा अगंवस्त्रम उनके गले में डाले।

जदयू की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के दाहिनी कुर्सी पर प्रशांत और बायीं सीट पर वशिष्ठ बैठे हुए थे ।इससे पहले, किशोर ने ट्वीट कर कहा था कि वे बिहार से अपनी नई यात्रा शुरू करने को लेकर उत्साहित हैं। 41 वर्षीय प्रशांत किशोर बिहार के बक्सर जिले के निवासी हैं।प्रशांत किशोर को जदयू में पार्टी स्तर पर क्या जिम्मवारी सौंपी जाएगी, इस बारे में तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पूर्व उनके पार्टी में शामिल होने पर उनके 2019 के लोकसभा चुनाव में उतरने को लेकर अटकलें शुरू हो गयी हैं।

वर्ष 2012 के गुजरात विधानसभा चुनाव और 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर को नरेंद्र मोदी के चुनावी रणनीतिकार के तौर पर जाना गया था। प्रशांत ने बाद में भाजपा के धुर विरोधियों से हाथ मिला लिया और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जदयू के चुनावी रणनीतिकार की भूमिका निभाते हुए महागठबंधन को भारी जीत दिलायी थी। साल 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भारी जीत के बाद प्रशांत किशोर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सलाहकार के रूप में नियुक्त करके उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया था। हालांकि, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को प्रशांत किशोर जीत दिलाने में असफल रहे थे पर पंजाब में वे उसे जीत दिलाने में सफल रहे थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़