Pravasi Bharatiya Divas: सूरीनाम के राष्ट्रपति बोले- जननी और मातृभूमि स्वर्ग से बढ़कर, गुयाना के राष्ट्राध्यक्ष ने PM मोदी को सराहा

PBD 2023
ANI
अंकित सिंह । Jan 9 2023 12:43PM

सूरीनाम राष्ट्रपति ने कहा कि आज, भारत में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाने जाने वाले और स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में विकसित, मंत्रमुग्ध करने वाले इंदौर और खूबसूरत एमपी की धरती पर पैर रखना मेरा सौभाग्य है।

इंदौर में 97 प्रवासी भारतीय सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस सम्मेलन में सुरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिकाप्रसाद संतोखी मुख्य अतिथि हैं। अपने संबोधन की शुरुआत चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने हिंदी में की तथा साथ ही कहा कि जननी और मातृभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। सुरीनाम के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां के निधन पर भी अपनी संवेदना प्रकट की। उन्होंने प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि बनाए जाने को लेकर भारत सरकार और मध्यप्रदेश का भी आभार प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि भारत आजादी का अमृत काल मना रहा है। इस आयोजन का भी थीम ही सामयिक। अमृत काल नए युग की शुरुआत है। अमृत हमारे पूर्वजों की सदियों की मेहनत का नतीजा है।

इसे भी पढ़ें: Bolsonaro Supporters Storm In Brazil | ब्राजील में प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, लोकतांत्रिक परंपराओं का सभी को सम्मान करना चाहिए

सूरीनाम राष्ट्रपति ने कहा कि आज, भारत में सबसे स्वच्छ शहर के रूप में जाने जाने वाले और स्मार्ट शहरों में से एक के रूप में विकसित, मंत्रमुग्ध करने वाले इंदौर और खूबसूरत एमपी की धरती पर पैर रखना मेरा सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि कैरेबियन और भारतीय डायस्पोरा के लिए, कैरिबियन में हिंदी, संस्कृति आदि में प्रशिक्षण के लिए संस्थान स्थापित किया जा सकता है। कैरेबियन में फिल्म उद्योग का समर्थन करने के लिए अकादमी जहां डायस्पोरा युवाओं को प्रतिभा दिखाने, योग, आयुर्वेद, आध्यात्मिकता को जीवन के तरीके के रूप में प्रशिक्षित करने का अवसर मिल सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रवासी परियोजनाओं और कार्यक्रमों के लिए प्रवासी कोष बनाया जाना चाहिए। हमारे देश के विभिन्न स्थानों में प्रशिक्षण केंद्रों, स्कूलों की स्थापना हिंदी भाषा सीखने के साथ-साथ धर्मों और संस्कृति और हमारी परंपरा के बारे में जानने के लिए शुरू की जानी चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Pravasi Bhartiya Divas Conference: इंदौर में सूखी घास पर ‘‘हरा रंग’’ छिड़कने के वीडियो पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा

चंद्रिकाप्रसाद संतोखी ने कहा कि डायस्पोरा देशों के लिए आधुनिक तकनीक में कैरेबियन हाई-टेक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना का स्वागत किया जाना चाहिए। मेरा देश सूरीनाम उन संस्थानों में से एक की मेजबानी करने को तैयार है। इस सम्मेलन में शामिल गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे को सराहा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इसके बिना कोई भी आगे नहीं बढ़ सकता है। भारत प्रतिभाओं को निखारने में दुनिया में नंबर वन है। हम प्रवासियों के लिए भारत द्वारा चलाए जा रहे कई कार्यक्रमों से काफी कुछ सीख रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के मां के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि मोदी का हम आदर करते हैं कि जिस तरीके से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को संभाला, वह काबिले तारीफ है।

इरफान अली ने कहा कि भारत के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण दिन है जब एमके गांधी दक्षिण अफ्रीका से भारत लौटे। इस दिन, 107 साल पहले एक बार शारीरिक रूप से कमजोर दिखने वाले लेकिन नैतिक रूप से दृढ़ व्यक्ति वापस लौटे और भारत की आजादी के लिए संघर्ष तेज किया। उन्होंने कहा कि भारत ने अन्य विकासशील देशों की सहायता के लिए अपनी स्वतंत्रता के लाभों का उपयोग किया। पीएम मोदी, हम आपके ऋणी हैं। जब दुनिया ने अपनी सीमाओं को बंद कर दिया और वैश्वीकरण विफल हो गया, तो आपने दिखाया कि वैश्वीकरण अभी भी सफल हो सकता है और जब सबसे कठिन समय आता है तब भी प्यार होता है। अली ने कहा कि जब दुनिया को टीका नहीं मिला और आपने COVID-19 महामारी की चुनौती का सामना किया, तो आपने दुनिया को दिखाया कि असली प्यार और उम्मीद क्या है जब आपने बाकी दुनिया के साथ टीका साझा किया।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़